सेरेब्रल पाल्सी से ग्रसित बच्चो के उपचार में फिजियोथेरेपी कारगर: डॉ० गोपाल
सेरेब्रल पाल्सी से ग्रसित बच्चो के उपचार में फिजियोथेरेपी कारगर: डॉ० गोपाल

मोतिहारी - शहर के स्थानीय अगरवा स्थित गौतम बुद्ध क्लिनिक में बुधवार को विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थय जागरूकता परिचर्चा को संबोधित करते हुए क्लिनिक के निदेशक सुप्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट चिकित्सक डॉ० गोपाल कुमार सिंह ने कहा कि सेरेब्रल पाल्सी बच्चो में होने वाली एक प्रमुख न्यूरोलोजिकल समस्या है। समाज में बहुत से बच्चे ऐसे होते है जो सेरेब्रल पाल्सी यानी (सी.पी) से ग्रसित होते है। ऐसे बच्चे अधिकांशत: मंद बुद्धि के साथ मानसिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर होते है।
इसके संदर्भ में जानकारी देते हुए डॉ० गोपाल ने बताया कि ऐसे बच्चो को चलने, बैठने, खड़े होने होने में परेशानी होती है। इस तरह के बच्चो के शरीर के मांसपेशी या तो काफी सख्त या समान्य से मुलायम होते है। डॉ० गोपाल ने बताया कि जन्म के दौरान बच्चो का नही रोना, देरी से रोना, समय से पहले बच्चो का जन्म होना, वजन कम होना सेरेब्रल पाल्सी का प्रमुख कारण माना जाता है। सेरेब्रल पाल्सी के उपचार में फिजियोथेरेपी रामबाण की तरह कारगर एवं लाभदायक साबित होता है।