दशम चरण के अमनौर मढ़ौरा पंंचायत चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चार लेयर में
दशम चरण के अमनौर, मढ़ौरा पंंचायत चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चार लेयर में

सत्येन्द्र कुमार शर्मा, सारण:- त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 के दशम् चरण के सभी मतदान केन्द्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति की गई हैं।
शांतिपूर्ण चुनाव कराने हेतु अमनौर / मढौरा प्रखण्ड में विभिन्न प्रकार से कुल 2856 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों / बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
दशम् चरण में होने वाले छपरा अमनौर / मढौरा प्रखण्ड प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु प्रखण्ड के 02- सुपर जोनल , 19 जोनल , 78 सेक्टर में विभक्त कर दण्डाधिकारी , पुलिस पदाधिकारी एवं बलों कीत्रप्रतिनियुक्ति की गई है ।
जिला , अनुमण्डल एवं थानास्तर पर Quick Response Team एवं 105 मोटरसाईकिल दस्ता का गठन किया गया है।
चार Layer में की गई है गश्ती की व्यवस्था।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन -2021 के दशम् चरण में अमनौर / मढौरा प्रखण्ड प्रखण्ड में दिनांक 05.12.2021 को मतदान होना है । चुनाव को स्वच्छ , निष्पक्ष , भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु विगत दिनों से सारण पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है । पंचायत चुनाव -2021 के मद्देनजर अबतक की गयी कार्रवाई निम्न प्रकार है:-
1. कुल गिरफ्तारी:- 2719
2 . कुल 238 वारंट का निष्पादन ( अजमानतीय / बेतामिला एवं स्थाई )
3 . अवैध आग्नेशास्त्र की बरामदगी: - 21 :
4 . बरामद कारतूस की संख्या:- - 56 ( 01 खोखा )
5. बरामद बम की संख्या:- 07
6. शराब की बरामदगी:- 65902.47 लीटर
7. मद्यनिषेध में दर्ज कांड:- 1091
8. मद्यनिषेध कांड में गिरफ्तारी : - 1310
9. सी0सी0ए0 के अंतर्गत कुख्यात अपराधकर्मी के विरूद्ध बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 के तहत कुल 257 लोगो के विरूद्व प्रस्ताव समर्पित किया गया है ।
10. द0प्र0सं0 की धारा 107 / 116 / 110 के अंतर्गत की गई निरोधात्मक कार्रवाई की संख्या: - 40182 ( व्यक्ति )
11. बाउण्ड डॉन किये गये व्यक्तियों की संख्या:- 11504 ( व्यक्ति )
12. लाईसेंसी आर्म्स सत्यापन की संख्या:- 2713
13. लाईसेंसी आर्म्स जमा एवं जप्त की कुल संख्या :- 509
14. लाईसेसी आर्म्स रद्द की संख्या:- 32
15. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दर्ज कांड की संख्या:- 45
16. वाहन चेकिंग के दौरान शमन की राशि :- 3373000/- रू0
पंचायत निर्वाचन 2021 को भयमुक्त, निप्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु सभी मतदान केन्द्रों / भवनों पर पुलिस पदाधिकारी / कर्मी तथा दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है । इसके अतिरिक्त छपरा सदर / एकमा प्रखण्ड अंतर्गत 02 - सुपर जोनल, 19 जोनल, 78 सेक्टर में विभक्त कर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है । सभी पंचायत में 02 सेक्टर, दो पंचायत पर 01 जोनल तथा प्रत्येक प्रखण्ड पर 01 सुपर जोनल पेट्रोलिंग पार्टी का गठन किया गया है । सभी मतदान केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है जिसमें कुल 2856 से अधिक पुलिस पदाधिकारी / कर्मी की तैनाती की गई है । अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला , अनुमंडल एवं थानास्तर पर Quick Response Team एवं मोटरसाईकिल दस्ता गठित की गयी है , जो त्वरित कार्रवाई करेगी । गश्ती व्यवस्था 04 Layer में सुनिश्चित की गई है । विधि व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से धारा 107 / 110 द0प्र0स0 के अन्तर्गत कुल 40182 व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई एवं धारा- 116 ( 3 ) के तहत् 11504 व्यक्तियो पर बाउण्ड डाउन की कार्रवाई की गई है।
सुरक्षा व्यवस्था की चाक - चौबंद व्यवस्था के साथ अन्य सभी प्रकार के प्रबंध कर लिये गये है । सारण जिला पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह तैयार है तथा स्वच्छ , भयमुक्त , शांतिपूर्ण एवं सूरक्षित मतदान ( चुनाव संपन्न कराने को लेकर कृत संकल्पित है ।
आम मतदाताओं से अपील है कि निप्पक्ष , निर्भिक एवं भयमुक्त होकर मतदान प्रक्रिया में भाग ले। कोविड़ 19 को देखतें हुए जारी दिशा - निर्देश का पालन करे। किसी के प्रलोभन या भय में नही आए एवं जो प्रलोभन देते है या भय दिखाते है उसके संबंध में सारण पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं0 06152-232307 पर सूचित कर सकतें है।
किसी प्रकार की जानकारी या शिकायत दर्ज करने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष सं0-06152-242411 पर संपर्क कर सकते है।