वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार तथा अपहृता को किया बरामद

वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार तथा अपहृता को किया बरामद

वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार तथा अपहृता को किया बरामद

खड्डा/कुशीनगर-थाना हनुमानगंज कि पुलिस ने नगर पंचायत छितौनी के एक वार्ड की रहने वाली छात्रा का अपहरण करनेवाला वांछित अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर बृहस्पतिवार शाम को छितौनी बाइपास से गिरफ्तार करने में सफलता मिली।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।उक्त युवक एक किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले गया था।परिजनों के तहरीर पर थाना हनुमानगंज पुलिस ने अपराध संख्या 26/22 धारा 363 का मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी और अपहृता के बरामदगी बृहस्पतिवार की शाम छितौनी बाइपास से हुईं।अभियुक्त दशवन्त पुत्र नरायन बीन निवासी भेडीहरवा,थाना हनुमानगंज का निवासी हैं।उक्त अभियुक्त को जेल भेज दिया गया तथा किशोरी को बरामद कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजने की तैयारी मे जुटी हुई हैं।