पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन हथियार सहित अपराधी धराए
पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन हथियार सहित अपराधी धराए
पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन हथियार सहित अपराधी धराए
मोतिहारी 21 जून- पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र मधुबनी घाट गांव में राजेंद्र सहनी के घर रात्रि के समय अज्ञात अपराधियों द्वारा घर में घुसकर फायरिंग करते हुए घर के बाहर बम फोड उनके परिवार के महिलाओं एवं पुरुषों के साथ मारपीट करते हुए उनके परिवार के एक की हत्या कर दिया गया। साथ ही 4 लोग घायल हो गए। वही प्रेस को संबोधित करते हुऐ पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया की सूचना प्राप्त होते ही मुफ्फसिल थाना ने विस्फोटक अधिनियम मामला दर्ज करते हुए घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी एवं कांड का उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया ।गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं अन्य स्रोतों से सूचना संकलन कर अपराधियों की पहचान करते हुए जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए घटना में शामिल चार अपराधी हरिओम सहनी ,गेना सहनी, मुंटून सहनी उमाशंकर सहनी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही गिरफ्तार अपराधी के पास से देसी कट्टा दो गोली नौ 12 बोर का देशी बंदूक 12 बोर का गोली 5 बरामद की गई है। वही छापामारी टीम में सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता तकनीकी शाखा मनीष कुमार मुफस्सिल थानाध्यक्ष रोहित कुमार चकिया थाना संजय कुमार पिपरा थाना सुनील कुमार पुलिस केंद्र इंद्रजीत पासवान और सिपाही कुमार चिरंजीवी मुन्ना कुमार नित्यानंद दुबे सभी शाखा तकनीकी मौजूद थे।