शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान
शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान

मधुबनी / गरीब दर्शन- हरलाखी मे शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए हरलाखी थाना पुलिस लगातार सघन छापेमारी अभियान चला रही है । इसी क्रम में वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने शनिवार को बरही गांव के कई शराब कारोबारियों के घर छापेमारी की. जहां पुलिस के पहुंचते ही हड़कंप मच गया । इस दौरान पुलिस ने अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया । जानकारी के अनुसार शनिवार की संध्या थानाध्यक्ष दलबल के साथ गस्ती पर निकले हुए थे, इसी क्रम में वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सघन अभियान के तहत बरही गांव के कई जगहों पर छापेमारी की । इस दौरान बरही गांव निवासी जगदीश मुखिया के घर से पांच बोतल शराब बरामद हुई । जिसके बाद उक्त व्यक्ति को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया । उसके बाद पुलिस पिपरौन गांव पहुंची जहां गांव के चौक पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे पिपरौन गांव निवासी विनोद महतो को पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया गया । इस बावत थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । उन्होने कहा कि शराब पीने व बेचने वाले बक्से नही जाएंगे ।