गायब बच्चे को पुलिस ने किया बरामद
गायब बच्चे को पुलिस ने किया बरामद

गरीब दर्शन / बखरी/बेगूसराय - बखरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के सलौना गांव से लापता बच्चे को शनिवार शाम सकुशल बरामद किया है। कांड के अनुसंधानकर्ता एएसआई रविंद्र प्रसाद ने बच्चे को सलौना स्टेशन के समीप से बरामद किया है। इस संबंध में बच्चे के पिता सलौना निवासी स्व. सुंदर साह के पुत्र रामचंद्र साह ने थाना में आवेदन दिया था। आवेदन में कहा गया था कि उनका पुत्र संदीप कुमार अचानक गायब हो गया है। आवेदन के आलोक में बखरी थाना कांड संख्या 294/23 के अन्तर्गत धारा 363 भादवी में प्राथमिकी दर्ज किया गया। बच्चे के अचानक गायब होने से परिवार वाले काफी चिंतित एवं परेशान थे। पुलिस के द्वारा बरामद किए जाने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। इधर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकास कुमार राय ने बताया कि बच्चे को 164 के ब्यान के लिए न्यायालय भेजा गया है।