प्याज का कीमत हुआ दुगुना व्यापारी हो रहे मालामाल
प्याज का कीमत हुआ दुगुना व्यापारी हो रहे मालामाल

गरीब दर्शन / समस्तीपुर - दुर्गा पूजा संपन्न होते ही प्याज की कीमतों में भारी उछाल देखा जा रहा है। आम तौर पर 25 से 30 रुपये प्रति किलो बिकने वाला प्याज इन दिनों अचानक 60 रूपये किलो बिक रहा है जबकि थोक मंडी में प्याज 50 से 55 रूपये किलो बिक रहा है। इस सिलसिले में सूत्रों ने बताया की थोक मंडी में प्याज की कमी नहीं है। प्रति दिन बड़े व्यापारियों के गोदाम तक प्याज भरे ट्रको का आना जाना लगा रहता है। इधर एक व्यापारी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया की आपूर्ति कम होने का बहाना बनाकर बाजार में किल्लत की स्थिति उत्पन्न की जा रही है। जो नई फसल के बाजार में आने तक बनी रहेगी। व्यवसायी ने चिंता जताते हुए कहा कि अगर यही स्थिति रही तो आने वाले समय में इसके कीमतों में और भी इजाफा होने की संभावना है। जबतक नई फसल बाजार या मंडी में नही आती फिलहाल तो प्याज के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर होना पड़ रहा है। ऐसे सूरत में बड़े कारोबारियों की चांदी कट रही है और वह मालामाल हो रहे हैं।