राजकुमार महासेठ पटना फुटबॉल लीग में राज मिल्क का विजय अभियान जारी

राजकुमार महासेठ पटना फुटबॉल लीग में राज मिल्क का विजय अभियान जारी

राजकुमार महासेठ पटना फुटबॉल लीग में राज मिल्क का विजय अभियान जारी

मधुबनी/पटना गरीब दर्शन - पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही राजकुमार महासेठ पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में रविवार को खेले गए मैच में राज मिल्क एफसी ने सिविल ऑडिट को 2-1 से पराजित किया। जीएसी ग्राउंड पर राज मिल्क और सिविल ऑडिट के बीच खेले गए मुकाबले में जोरदार टक्कर हुई। खेल के 15 वें मिनट में अविनाश पासवान ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद राज मिल्क के खिलाड़ियों ने अपनी रणनीति बदली और अटैक की मुद्रा में आये। खेल के 31वें मिनट में आरिफ खान ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। पहले हाफ तक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर था। नींबू- पानी के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी पूरे जोश खरोश के साथ मैदान पर उतरे। मैच शुरू होते ही दोनों ओर से मूव बनने शुरू हो गए। पहली सफलता राज मिल्क के आरिफ खान को मिली। खेल के 67 वें मिनट में आरिफ ने अपना और टीम के लिए दूसरा गोल किया। इस गोल के बदौलत राज मिल्क एफसी ने 2-0 की बढ़त ले ली। इसके बाद दोनों ओर से गोल दागने के प्रयास हुए पर सफलता हाथ नहीं लगी और इस तरह राज मिल्क एफसी ने इस मैच को 2-1 से जीत लिया। इस मैच में रेफरी हरेंद्र कुमार यादव, कैलाश प्रसाद, अरविंद कुमार और मनोज कुमार थे। 
गांधी मैदान ग्राउंड पर इलेवन स्टार, मोकामा और बीआरसी के बीच मुकाबला होना था पर इलेवन स्टार, मोकामा के मैदान पर नहीं उतरने के कारण बीआरसी टीम को वाकओवर दे दिया गया।