67 वीं बिपीएससी में  रितेश कुमार यादव का एसडीएम पद पर हुआ चयन

67 वीं बिपीएससी में  रितेश कुमार यादव का एसडीएम पद पर हुआ चयन

67 वीं बिपीएससी में  रितेश कुमार यादव का एसडीएम पद पर हुआ चयन

गरीब दर्शन / दुर्गावती कैमूर - कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के कल्याणपुर गांव के रहने वाले रितेश कुमार यादव 67 वीं BPSC ( बिहार लोक सेवा आयोग) क्वालिफाई कर  एसडीएम बन गए । वहीं जब एसडीएम बनने की जानकारी रितेश कुमार यादव के माता पिता को मिली तो खुशी के आंसू निकल पड़े। रितेश कुमार यादव के पिता ने जानकारी देते बताया कि मैं एक किसान हूं और घर पर खेती बारी के साथ - साथ गाय भैंस का पालन करता हूं। इसी पैसे से अपने बच्चे को पढ़ाया लिखाया। आज मेरा बच्चा बिहार में एसडीएम पद पर चयन हुआ है मुझे बहुत ही खुशी है। बता दें कि रितेश कुमार यादव वर्तमान में महाराष्ट्र के ओकला में C&AG (Comptroller & Auditor General) में डिविजनल अकाउंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। इसके पहले 2014 में रितेश कुमार यादव कैबिनेट सचिवालय में कार्यरत थे। वही 2016 में इस नौकरी को रिजाइन देकर C&AG में डिविजनल अकाउंट ऑफिसर के पद पर चयनित हुए इसके बाद से हीं  रितेश कुमार यादव इस पद पर पर अभी भी कार्यरत हैं। रितेश कुमार यादव जॉब के दौरान हीं बीपीएससी की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने बताया की मेरे पिता जी एक किसान है। कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता छोटा भाई व अपने दोस्तों को देता हूं। जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाया। आगे मेरा लक्ष्य है यूपीएससी क्वालिफाई करना।