अंतिम सोमवारी के मौके पर रूद्राभिषेक पूजन का आयोजन
अंतिम सोमवारी के मौके पर रूद्राभिषेक पूजन का आयोजन

अंतिम सोमवारी के मौके पर रूद्राभिषेक पूजन का आयोजन
राहुल गुप्ता, ब्यूरो -
गरीब दर्शन
हाजीपुर : जिले के अनवरपुर अवस्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में अंतिम सोमवारी के मौके पर पंडित रवि कुमार शास्त्री तथा पंडित आदित्य पांडे के कुशल नेतृत्व में विधिवत पूजा अर्चना सह रूद्राभिषेक कराया गया।इस मौके पर मुख्य यजमान शशितेश भूषण "किट्टू" सहित उनके ईष्ट-मित्रों ने रूद्राभिषेक पूजन में भाग लेकर भगवान भोलेनाथ से सुख-शांति और समृद्धि का वर मांगा।वहीं दूसरी ओर महुआ नगर परिषद बाजार के गोविंद नगर मुहल्ले में विशाल रेस्टोरेंट के मालिक हीरा चौधरी के आवास पर अंतिम सोमवारी के मौके पर रूद्राभिषेक पूजन का आयोजन किया गया।इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।