प्रतिबंधित नसेली दवाई के साथ एसएसबी ने एक को किया गिरफ्तार।

प्रतिबंधित नसेली दवाई के साथ एसएसबी ने एक को किया गिरफ्तार।

प्रतिबंधित नसेली दवाई के साथ एसएसबी ने एक को किया गिरफ्तार।

प्रतिबंधित नसेली दवाई के साथ एसएसबी ने एक को किया गिरफ्तार।

संवाददाता, गलगलिया

किशनगंज:- भारत नेपाल सीमा पर स्थित एस एस बी की  41वीं बटालियन अन्तर्गत  पानीटंकी बी आई टी सुरक्षा की टीम  ने एक व्यक्ति को प्रतिबंधित एवं नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया . गिरफ्तार किए  व्यक्ति का नाम कमल बर्मन ,  चारनाजोत का बताया गया है । एस एस बी  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नियमित जांच के दौरान 41वीं बटालियन एस एस बी की पानीटंकी बी आई टी सुरक्षा कर्मियों ने पानीटंकी चेक पोस्ट पर इंडिया से नेपाल जा रहे एक व्यक्ति को रोक कर पूछ-ताछ की गई । पूछ-ताछ के क्रम में शक होने पर उसकी तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान उसके 40 ग्राम संदिग्ध अफीम बरामद की गई ।  जिसके बाद उसे मोके पर ही प्रतिबंधित नशीली पदार्थ के साथ हिरासत में ले लिया गया .एस एस बी पानीटंकी द्वारा आवश्यक करवाई के बाद उक्त व्यक्ति को प्रतिबंधित दवाइयों के साथ आज खोड़ीबाड़ी थाना को अग्रिम करवाई हेतु सौंप दिया गया है .