बीआरसी नावकोठी के लिए 3 बीआरपी का चयन
बीआरसी नावकोठी के लिए 3 बीआरपी का चयन

चंद्रकीशोर पासवान गरीब दर्शन ब्यूरो प्रभारी बेगुसराय - नावकोठी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बीआरसी नावकोठी के लिए तीन बीआरपी का किया गया चयन। राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के कार्यालय आदेश के आलोक में प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रखंड संसाधन के पद पर कार्य करने हेतु प्रखंड स्तर पर प्राप्त आवेदनों के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। यह चयन जिला स्तरीय समिति की बैठक में किया गया, जिसमें नावकोठी से तीन बीआरपी का चयन किया गया।इसमें नवल किशोर झा,मिथिलेश कुमार तथा मोहम्मद कासिम को बीआरपी के पद पर चुना गया।इनके बीआरपी चुने जाने से शिक्षा क्षेत्र में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।इस मौके पर बीईओ राजेंद्र पांडे, अकाउंटेंट विश्व भूषण रिंकू, विद्यालय प्रधान इंद्रदेव महतो, शंभू महतो, राजेश कुमार,विपुल कुमार, विभाकर कुमार, कन्हैया कुमार आदि बधाई दी।