महाधरना में महागठबंधन के सभी कार्यकर्ता सिपाही और पूर्व मंत्री, के साथ जिले के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे
महाधरना में महागठबंधन के सभी कार्यकर्ता सिपाही और पूर्व मंत्री, के साथ जिले के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे

गरीब दर्शन/बेतिया ।
महागठबंधन के बैनर तले केंद्र सरकार के जनविरोधी गलत नीतियों के विरोध में लौरिया विधानसभा के योगापट्टी और लौरिया प्रखंड मुख्यालय में विशालधरना कार्यक्रम में मैं महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा महंगाई को लेकर अनेक बिंदुओं पर केंद्र सरकार को लेकर भाजपा को 2024 में जड़ से उखाड़ फेंकने का किया वादा वही मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष कुशवाहा ने कहा की नहीं चलने देंगे तानाशाही बिहार मांगे विशेष राज्य का दर्जा 24 में नहीं बनने देंगे सरकार बीजेपी का योगापट्टी प्रखंड के प्रांगण में मौके पर महागठबंधन के प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा महंगाई को लेकर बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर अपने अपने विचारों को कर्ताओं के द्वारा रखा गया वही मौके पर जदयू के प्रभारी नितेश कुमार सिंह ने बताया कि मैं 2024 मेंशामिल होकर अपने बातों के साथ राजद के विचारों और मोदी सरकार के गलत नीतियों का बखान संबोधित कर किया |सभा को संबोधित करते हुए आरजेडी युवा अध्यक्ष मुकेश यादव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना।