सिवान के खिलाड़ियों का गुरुग्राम में हुआ भव्य स्वागत
सिवान के खिलाड़ियों का गुरुग्राम में हुआ भव्य स्वागत

गरीब दर्शन / सीवान - राजेंद्र पार्क के एक निजी जगह पर बिहार सिवान से आए टिम कोच मनीष तिवारी व खिलाडी कविता कुमारी, सिमरन राय मिश्रा, अनुष्का पाण्डेय, सुमंजन चौरसिया , शगुफ्ता नाज को गुलदसता, शांल ,टोपी ,पटका, मास्क, आदि देकर भव्य स्वागत किया गया।आपको बता दे कि हरियाणा सहित देश मे जाने माने फिल्म एक्टर राज चौहान, राजेश पटेल , छोटे लाल , जसवंत शेखावत, बिश्व हिन्दू परिषद के जिला महा मंत्री डाक्टर राजेंद्र प्रसाद फाउन्डेशन गुरुग्राम से राहूल राज, शुभम कुमार सिंह गगन ठाकुर व अन्य इस मौके पर उपस्थित थे। यह सम्मान पाकर सिवान के कोच सहित सभी खिलाडियों मे बेहद खुशी का महौल कायम हो गया। आगे बता दे कि इन बच्चो खिलाडियों का खेल पानीपत गिता युनिवर्सिटी खेल भवन मे दिनांक 3 नवम्बर से 5 नबंवर तक चलेगा।