सामाजिक कार्यकर्ता ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा
सामाजिक कार्यकर्ता ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा

समस्त्तीपुुर 1 सितम्बर - क्षत्रपति पटेल क्रांतिकारी विचार मंच के संस्थापक सह जिला अध्यक्ष एवं मोरवा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी श्री जयकृष्ण राय अपने कार्यकर्ता के साथ मोरवा विधानसभा अंतर्गत चकपहाड़,गुनाह बसही,हरपुर भिंडी, चकसिकन्दर लड़ुआ सहित विभिन्न बाढ़ से ग्रस्त पंचायत का दौरा किया और स्थानीय प्रखंड सहित जिला प्रशासन से अविलंब बाढ़ पीड़ितों के लिए पन्नी,समुदाइक किचेन पशुओं के लिए चारा सहित जरूरत की सामग्री उपलब्ध करवाने का आग्रह किया साथ ही मोरवा प्रखंड को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने का जिला पदाधिकारी से मांग किया ।आपको बताते चले कि कल ही चकसिकंदर पंचायत से गुजरने वाले नून नदी के ऊपर बनाया गया बांध टूट जाने के कारण नए इलाकों में पानी तेज़ी से फैल रहा आई जिससे बाढ़ की स्थिति भयानक होती जा रही है । इस दौरे में धनिकलाल राम (पूर्व मुखिया निकसपुर) , देवकांत कुमार पटेल (प्रखंड अध्यक्ष), सुरेंद्र राय, अभय कुमार,रंजीत राय, आशुतोष कुमार, राकेश कुमार राय, सुधीर कुमार राय, नीरज कुमार राम, सहित दर्जनों साथी उपस्थित थे ।