कम आच्छादन वाले तीन प्रखंडों में विशेष टीकाकरण अभियान संचालित
अभियान के सफल संचालन को लेकर माइक्रोप्लान बन कर तैयार जरूरी तैयारियां भी पूरी

अररिया 15 नवंबर - जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य प्राप्ति का प्रयास लगातार जारी है। इसे लेकर विशेष अभियान व कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश कम आच्छादन वाले जिले के तीन प्रखंडों के चिह्नित पंचायतों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत विशेष टीकाकरण अभियान का संचालन किया गया। पायलट प्रोजेक्ट में जोकीहाट, पलासी व रानीगंज प्रखंड के उन पंचायतों को शामिल किया गया। जहां रिफ्यूजल का मामला अधिक होने के कारण टीकाकरण का प्रतिशत काफी कम है। शतप्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर जिले के सभी नौ प्रखंड में मंगलवार से हर घर दस्तक अभियान का संचालन किया जायेगा। इसे लेकर सारी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
घर-घर जाकर वंचितों के टीकाकरण का होगा प्रयास :
सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता ने कहा कि कम आच्छादन वाले तीन प्रखंडों को पायलट प्रोजेक्ट के लिये चिह्नित किया गया था। विशेष अभियान को उन्होंने सफल बताया। सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। किसी खास स्थल पर अब सत्र का आयोजन नहीं किया जायेगा। बल्कि शतप्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिये आशा व एएनएम की मदद से घर-घर जाकर लोगों का शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाना है।
महाअभियान के तहत 01 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज ने कहा कि टीकाकरण के मामले में राज्य स्तरीय रैकिंग में जिले के प्रदर्शन में लगातार सुधार हो रहा है। इस क्रम में वंचितों के टीकाकरण को लेकर 16 से 20 नवंबर के बीच संचालित हर घर दस्तक अभियान के पहले दिन मंगलवार को जिले में विशेष टीकाकरण अभियान का संचालन किया जा रहा है। अभियान के तहत 01 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित है।
पोलियो अभियान की तर्ज पर होगा टीकाकरण अभियान संचालित :
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम रेहान अशरफ से मिली जानकारी मुताबिक 16 से 20 नवंबर के बीच पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर जिले में हर घर दस्तक अभियान का संचालन किया जायेगा। इसके लिये मेाबाइल टीकाकरण दल का गठन किया गया है। प्रत्येक दल में 01 वैरिफायर व 01 वैक्सीनेटर को शामिल किया गया है। तीन मोबाइल टीम पर एक सुपरवाइजर बहाल किये गये हैं। जिलाधिकारी के मागर्दशन में इसके लिये प्रखंडवार माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। अभियान की सफलता को लेकर विभिन्न विभागों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अभियान में गर्भवती व धात्री महिलाओं के साथ किसी कारण अब तक टीका से वंचित बुजुर्गों का टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराया जाना है।