उपजिलाधिकारी ने किया हनुमानगंज थाने का औचक निरीक्षण
उपजिलाधिकारी ने किया हनुमानगंज थाने का औचक निरीक्षण

खड्डा/कुशीनगर- आज दिनांक 23 मार्च 2022 दिन बुधवार को खड्डा की उपजिलाधिकारी उपमा पाण्डेय के द्वारा थाना हनुमानगंज के सभीअभिलेख सहित महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया। उपजिलाधिकारी उपमा पाण्डेय आज बुधवार को हनुमानगंज थाने का निरीक्षण करते हुए थाने के समस्त अभिलेख,शस्त्र लाइसेंस, महिला हेल्प डेस्क, थाने के भवन तथा थाने परीसर की साफसफाई आदि को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक हनुमानगंज सन्तोष कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक सहित सभी पुलिसकर्मि मौजूद रहे।