टेबल टेनिस चैंपियनशिप का समापन सह पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न
टेबल टेनिस चैंपियनशिप का समापन सह पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न

गरीब दर्शन / सहरसा - बिहार टेबल टेनिस संघ के तत्वाधान में जिला टेबल टेनिस संघ के द्वारा प्रथम रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 का समापन सह पारितोषिक वितरण गुरुवार को किया गया। इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला भू अर्जन पदाधिकारी रविंद्र कुमार एवं जिला खेल पदाधिकारी दलीप ध्वज मौजूद थे। इन तीनों व्यक्तियों को सर्वप्रथम जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष विवेक विशाल एवं उपाध्यक्ष गुड्डू ने पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। तत्पश्चात सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को जिला पदाधिकारी, भू अर्जन पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष विवेक विशाल जिला टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष उमर हयात गुड्डू , डॉक्टर आरके रवि, डीएवी प्रिंसिपल संजय कुमार झा ,भाजपा नेता सिद्धार्थ कुमार सिद्धू, संतोष कुमार झा, विप्लव रंजन, श्वेतांबर कुमार गोलू, दीपक कुमार जिला टेबल टेनिस संघ के कोषाध्यक्ष कुमार रूपेश कुमार उन सभी को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समापन सह पारितोषिक वितरण समारोह के कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी ने कहा कि लगातार चार दिनों से चलने वाले इस कार्यक्रम में कुल 6 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया । जिसमे कुल 12 विजेता एवं 12 उपविजेता घोषित किए गए। ये सभी 24 खिलाड़ी आगामी आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष विवेक विशाल,उपाध्यक्ष उमर् गुड्डू,सचिव रोशन सिंह धोनी की महिती भूमिका रही। साथ-साथ संतोष कुमार झा, श्वेतांबर कुमार गोलू, अमोल कुमार लाभ ,दीपक कुमार, विप्लव रंजन, त्रिदिव सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, दर्शन कुमार गुड्डू , विवेकानंद सिंह, रमन कुमार आदि ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। साथ ही खेल को संपन्न कराने में निर्णायक की भूमिका में मुख्य निर्णायक अटाणु चटर्जी पटना, सहायक निर्णायक प्रदीप शंकर मिश्र बेगूसराय, प्रदीप श्रीवास्तव मधेपुरा, रवि कुमार एवं मुकेश कुमार समस्तीपुर, अली अहमद बेगूसराय एवं मानसी कुमारी गया ने भी अपना कार्य काफी तत्परता और तनमयता के साथ निभाया। जिससे कि यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बिना किसी विवादों के संपन्न रहा। इस कार्यक्रम के समापन सत्र में धन्यवाद ज्ञापन आयोजन समिति के उपाध्यक्ष सह उपमेयर उमर हयात गुड्डू ने किया।