गँवई एकता को दर्शाती फ़िल्म "गंगा माई जईसन भऊजी हमार" का प्रसारण
गँवई एकता को दर्शाती फ़िल्म "गंगा माई जईसन भऊजी हमार" का प्रसारण

गरीब दर्शन / मोतिहारी - आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट की डा. राजेश अस्थाना द्वारा लिखित अभिनीत व निर्देशित अंतराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त फिल्म "गंगा माई जईसन भऊजी हमार" का दूरदर्शन से पुनः प्रसारण सम्पन्न हुआ। गौरतलब है इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टीवल 2015 में मॉरिसस में समानांतर सिनेमा कैटोगरी में पुरस्कृत हो चुकी है फ़िल्म "गंगा माई जईसन भऊजी हमार"। देश-प्रेम, सेना में भर्ती, परिवार नियोजन, बाढ़ की विभिषिका तथा गँवई एकता को दर्शाती यह फ़िल्म अब तक दूरदर्शन से सर्वाधिक बार प्रसारित होनेवाली भारत की पहली फ़िल्म बन गई है। कलाकारों में नायिका सुप्रसिद्ध अभिनेत्री ज्योति एवम् लता भौमिक, नायक राजेश कुमार एवं राजेश अस्थाना, खलनायक सचिन पाण्डेय एवं नवनिधि नारायण, हास्य कलाकार ओम प्रकाश नुरावासी के अलावे संयम कुमार, कपिलदेव पटेल, अमित सिंह, विजय सिंह, एच एस मिश्रा, अतुल वर्मा, पिंकी, नेहा, रविन्द्र कुमार, डा अमिताभ, पंकज, लक्ष्मीकांत, नन्द किशोर, विकास राज आदि ने अभिनय किया है। फ़िल्म में छायांकन अनूप कुमार, संपादन रौशन जमाल, गीत ब्रज किशोर दुबे, डा. राजेश अस्थाना व डा. साहिल, संगीत सूर्यकांत, नृत्य निर्देशक प्रीतम, ध्वनि संयोजन आबिद बिहारी, प्रकाश संयोजन कपिलदेव पटेल तथा गायन अमर आनंद, रंजना झा, कंचन विनोद, रुचिरा पांडेय, प्रभात सिंह बबलू एवम् नीतू कुमारी नूतन का है।