पोखरियों कि निलामी दूसरे दिन भी हैं जारी

पोखरियों कि निलामी दूसरे दिन भी हैं जारी

पोखरियों कि निलामी दूसरे दिन भी हैं जारी

पोखरियों कि निलामी दूसरे दिन भी हैं जारी

कुशीनगर- जनपद कुशीनगर के तहसील क्षेत्र कप्तानगंज में पोखरी नीलामी को लेकर तहसील कप्तानगंज के सभागार में तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी के नेतृत्व में नीलामी प्रक्रिया 18 जुलाई 2022 दिन सोमवार को 2:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5:00 बजे तक तहसील क्षेत्र के 9 गांव में 25 पोखरियों की नीलामी की गई जिसमें बनकटा, बौलिया, नारायन भडसर, खुरहुरिया, बरवा खास आदी गांव रहे जहां नरायन भड़सर में एक पोखरी की नीलामी की बोली छह लाख पन्द्रह हजार पर जाकर रूकी बताते चलें कि दो दिन की नीलामी प्रक्रिया में 18 जुलाई 2022 दिन सोमवार को 2:00 बजे से नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांव से भारी मात्रा में लोगों की भीड़ नीलामी में शामिल हुई तथा तहसील सभागार खचाखच भरा हुआ था नीलामी की प्रक्रिया दिनांक 19 जुलाई 2022 दिन मंगलवार को भी जारी है इस दौरान तहसीलदार गोपाल कृष्ण तिवारी, मछुआ संघ के तहसील अध्यक्ष राजेश साहनी, राजस्व कानूनगो रामजीत प्रसाद, लेखपाल अजय सिंह सहित तहसील कर्मचारी गण मौजूद रहे।