जहानाबाद के वकीलों ने प्रमोद चन्द्रवशी का  भव्य स्वागत किया।

जहानाबाद के वकीलों ने प्रमोद चन्द्रवशी का  भव्य स्वागत किया।

जहानाबाद के वकीलों ने प्रमोद चन्द्रवशी का  भव्य स्वागत किया।

जहानाबाद के वकीलों ने प्रमोद चन्द्रवशी का  भव्य स्वागत किया।

(हसनैन दीवाना)
जहानाबाद ! भाजपा जिला विधि प्रकोष्ठ से जुड़े अधिवक्ताओं के अनुरोध पर बिहार विधान परिषद के सदस्य एवं जहानाबाद जिले के निवासी एमएलसी प्रमोद चन्द्रवंशी ने सिविल कोर्ट स्थित जिला विधिज्ञ संघ भवन का करीब बारह बजे दिन में दौरा किया। जहाँ संघ के पुस्तकालय स्थित सभागार में संघ के अध्यक्ष डाक्टर गिरिजा नन्दन प्रसाद के नेतृत्व में संघ के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जिला विधिज्ञ संघ अध्यक्ष ने एमएलसी का बुके देकर स्वागत किया एवं संघ के सचिव अधिवक्ता रजनीश कुमार ने अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया। भाजपा विधि प्रकोष्ठ जहानाबाद के संयोजक अधिवक्ता प्रमोद कुमार एवं अरवल जिला प्रभारी कृष्ण मुरारी उर्फ गुड्डू ने फुलमाला एवं बुके देकर उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने अपनी माँगों से एमएलसी प्रमोद को अवगत कराया और बताया कि हमारा संघ आर्थिक रूप से काफी कमजोर है एवं इसके आय का कोई साधन नहीं है। जिसके कारण संघ भवन का र्निमाण कार्य अधूरा पड़ा है और नीचे तल्ला का प्लास्टर नहीं हो पा रहा है। इसलिए सभी अधिवक्ताओं ने  अपने एमएलसी फंड से संघ को मदद करने का आग्रह किया। 
जिस पर उन्होंने ने संघ भवन के अधूरे पड़े निर्माण को यथाशीघ्र एक माह के अन्दर अपने एमएलसी फंड से सहायता राशि उपलब्ध कराने का अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया और कहा कि मैं हमेशा संघ के विकास के लिए तत्पर रहूँगा।इस अवसर पर उनका स्वागत करने वालों में वरीय अधिवक्ता श्यामदेव प्रसाद, विमलेश कुमार, अरूण कुमार, सतीश कुमार, रामविन्दु सिन्हा, बिन्दुभुषण प्रसाद, अनिल कुमार, भुषण कुमार,संजय चौधरी , रितेश कुमार, रविश रंजन तिवारी समेत सैकड़ों की संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे।