जिला एकीकृत कमांड कन्ट्रोल सेन्टर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न
जिला एकीकृत कमांड कन्ट्रोल सेन्टर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न

कुशीनगर - बुधवार को जनपद एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर में जिलाधिकारी एस० राजलिंगम द्वारा कोविड-19 कि बैठक की अध्यक्षता की गई। बैठक के महत्वपूर्ण बिंदुओं में कल के हुए डाटा अपलोडिंग की जानकारी ली गयी तथा दवा वितरण, संक्रमितों के पूर्ण विवरण, संक्रमितों के घर वालों की सेम्पलिंग के सम्बंध में पूछताछ सहित अन्य संबंधित बिंदुओं पर समीक्षा हुई। जिलाधिकारी कुशीनगर एस० राजलिंगम ने इस बैठक में टीकाकरण के प्रथम डोज व द्वितीय डोज के सम्बंध में जानकारी लेते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। टीकाकरण से वंचित लोगों की कॉल डिटेल्स के संदर्भ में भी जिलाधिकारी द्वारा जानकारी ली गयी और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि टीकाकरण हेतु सूचीबध्द सूची बनवा कर सभी ग्राम सभाओं का ब्लॉक मुख्यालयों पर उपलब्ध कराएं। समीक्षा के दौरान कल रात्रि 8-00 बजे अपर जिलाधिकारी द्बारा जिला अस्पताल के भ्रमण करने के दौरान कर्मचारियों के गायब रहने सम्बन्धी मामले पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को व्यवस्थाओं में सुधार लाने का निर्देश दिया । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डां० सुरेश पटारिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसके वर्मा एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।