नारायणी नदी के कटान से फिर ग्राम सभा महदेवा के लोग सहमे शासन- प्रशासन मौन
नारायणी नदी के कटान से फिर ग्राम सभा महदेवा के लोग सहमे शासन- प्रशासन मौन

खड्डा/कुशीनगर - कुशीनगर जिले के तहसील खड्डा अंतर्गत नारायणी नदी के उस पार बसे ग्राम सभा महादेवा, सालिमपुर ,विंध्याचलपुर ,मरचवां, शिवपुर बसंतपुर बीते दिनों अगस्त - सितंबर में भीषण बाढ़ आने पर लोगों को तबाही मचाया था । लोग अपने घरों को छोड़कर ऊंचे स्थानों पर अपना गुजर-बसर किए। उस दौरान तहसील प्रशासन साथ देकर बाढ़ की तबाही से लोगों की जान बचाई थी। खड्डा तहसील के तत्कालीन उप जिलाधिकारी अरविंद कुमार ने रात दिन लोगों के बीच रह कर सुरक्षा प्रदान कराए थे और उप जिला अधिकारी अरविंद कुमार ने महदेवा ग्राम सभा के ग्रामीणों को आश्वासन दिए कि नारायणी नदी का पानी जब कम होगा तो आप लोगों की सुरक्षा के लिए यहां गाइड बांध बधवां कर नारायणी नदी की पानी की धारा को मोड़ा जाएगा। उक्त के सम्वन्ध में ग्रामीणों का कहना है कि उस वक्त नारायणी नदी के धारा से सैकड़ों एकड़ जमीन और फसल दोनों कट कर नदी में विलीन हो गयी। उक्त आश्वासन के बावजूद आज तक कोई अधिकारी नहीं आए और ना ही कोई नेता पहुंचे। आज फिर नारायणी नदी अपना चमत्कार दिखाने लगी है । हम लोग कई बार शासन- प्रशासन को जानकारी करा चुके हैं, लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहे है। अगर प्रशासन इसको संज्ञान में नहीं लेगी तो आने वाले समय में पूरा का पूरा महादेवा ग्राम सभा नारायणी नदी के चपेट में आकर अपने अस्तित्व को समाप्त हो जाएगा । इस दौरान ग्राम सभा के पूर्व प्रधान, वर्तमान प्रधान नथुनी प्रसाद कुशवाहा एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।