शराब कारोबारी सहित तीन गिरफ्तार 

शराब कारोबारी सहित तीन गिरफ्तार 

शराब कारोबारी सहित तीन गिरफ्तार 

चंद्रकिशोर पासवान गरीब दर्शन ब्यूरो प्रभारी बेगुसराय - बखरी पुलिस ने विभिन्न मामलों में थाना क्षेत्र के तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकास कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि गोढियारी, रौता मुसहरी आदि जगहों पर छापेमारी किया गया । जिस दौरान अर्द्ध निर्मित शराब को भारी मात्रा में नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि छापेमारी के क्रम में वारंटी स्व.जगदीश सहनी के पुत्र गिटन सहनी उर्फ जीतन सहनी को गोढियारी से गिरफ्तार किया गया है। वही गोढियारी निवासी घोलट सहनी के पुत्र कर्ण कुमार को बखरी थाना कांड संख्या 208/23 के मामले में गिरफ्तार किया गया है। जबकि गोढियारी निवासी स्व. दिनेश सहनी के पुत्र अमन कुमार को छापामारी के क्रम में चार लीटर महुआ शराब के साथ गोढियारी से गिरफ्तार किया गया है। जिन्हे मधनिषेध उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 297/23 दर्ज किया गया है। श्री राय ने बताया कि तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।