बोरसी के धुएं से दम घुट कर महिला समेत तीन बच्चों का  हुआ मौत

बोरसी के धुएं से दम घुट कर महिला समेत तीन बच्चों का  हुआ मौत

बोरसी के धुएं से दम घुट कर महिला समेत तीन बच्चों का  हुआ मौत

बोरसी के धुएं से दम घुट कर महिला समेत तीन बच्चों का  हुआ मौत

 विवेक कुमार पांडेय

नीमचक बथानी  /   नीमचक बथानी अनुमंडल अंतर्गत मोहड़ा प्रखंड के दरियापुर पंचायत के मालती गांव में रात में बोरसी जलाने के कारण धुएं से दम घुट कर एक महिला समेत तीनों बच्चे का मृत्यु होने की सूचना मिलते ही  अंचलाधिकारी, मोहड़ा एवं अनुमंडल पदाधिकारी, नीमचक बथानी को स्थल पर भेजा गया।
वहीं पोस्टमार्टम करने के लिए जिला पदाधिकारी, डॉ त्यागराजन एस०एम० द्वारा आदेश दिया जिला जन संपर्क शाखा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुआवजा से संबंधित मार्गदर्शन आपदा विभाग से मांगी गई है। 
पीड़ित व्यक्ति के परिवार को अनुमान्य सहायता देने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया है।