तीन दिन में गायब हुआ ट्रक बरामद
तीन दिन में गायब हुआ ट्रक बरामद
कुशीनगर - आज दिनांक 03.02.2022 दिन बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा के नेतृत्व में जनपद कुशीनगर में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 22/2022 धारा 395/412 भादवि0 से संबंधित वांछित अभियुक्त व लूटे गये माल को मुखबिर की सूचना पर रात्रि में चेकिंग के दौरान रामकोला पुलिस, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा रामकोला से नेबुआ नौरंगिया मार्ग पर स्थित सिंगहा दमोदरी नहर पुलिया के चौराहा के पास एक डी०सी०एम० में लदे पान मसाला के बन्डलों को एक पिकप व एक टैम्पू में लादकर ले जाने के फिराक में खड़े दो शातिर अभियुक्त रामप्रवेश कुमार पुत्र दशरथ सिंह साकिन- बोरिंग चौक तुर्कवलिया थाना तुरकोलिया जनपद मोतिहारी (बिहार) व इजहार अंसारी पुत्र मोहम्मद शहीद मियां साकिन- शनिचरी बहुअरवा थाना शनिचरी जिला बेतिया (बिहार) के कब्जे से बरामद शुदा 62 बोरे में 319 बन्डल पान मसाला/जर्दा शुद्ध प्लस कम्पनी का, एक अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद नाजायज चाकू, दो अदद मोबाईल तथा एक अदद पिकप वाहन संख्या BR 22 Q 5981, एक अदद टैम्पू संख्या BR 22 P 9836 व लूटी गयी वाहन आयसर डी०सी०एम० संख्या UP 16 BT 2670 को बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना रामकोला दुर्गेश कुमार सिंह जनपद कुशीनगर, व उ० नि० रामचन्द्र सिंह यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर , उ० नि० विजयशंकर सिंह, उ०नि० संदीप सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, उ०नि०अमित शर्मा प्रभारी, उ०नि० मुबारक अली खान,का० रणजीत यादव ,का०शिवानन्द सिंह, का० राघवेन्द्र सिंह परमार,का० चन्द्रशेखर यादव ,का० सचिन कुमार का० संदीप भास्कर स्वाट टीम कुशीनगर,. का० अतीश कुमार सर्विलान्स टीम कुशीनगर रहे।