हर घर तिरंगा' अभियान के तहत 73 बटालियन बीएसएफ ने निकाली तिरंगा मोटरसाइकिल

हर घर तिरंगा' अभियान के तहत 73 बटालियन बीएसएफ ने निकाली तिरंगा मोटरसाइकिल

हर घर तिरंगा' अभियान के तहत 73 बटालियन बीएसएफ ने निकाली तिरंगा मोटरसाइकिल

गरीब दर्शन/ पंजाब  / अमृतसर  - 73 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल अजनाला (पंजाब) द्वारा 14 अगस्त 2023 को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत चलाये जा रहे 'हर घर तिरंगा' अभियान के अंतर्गत एक भव्य मोटरसाइकिल रैली का आयोजन श्री अरुण कुमार पासवान, कमान्डेंट के नेतृत्व में भारत - पाकिस्तान  सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र में किया गया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा से सुसज्जित इस मोटरसाइकिल रैली का शुभारंभ सीमा क्षेत्र के रमदास पुलिस स्टेशन व अमृतसर जिलान्तर्गत स्थित मालिकपुर गाँव से किया गया। यह मोटरसाइकिल रैली सीमावर्ती इलाके में स्थित विभिन्न गांवों- मालिकपुर, रुरेवाल, नांगल सोहल, गुमराई, पंजगराई तथा सिंघोके से गुजरते हुए सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी पंजगराई तक की सफर तय की। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराते हुए इस मोटरसाइकिल रैली में शरीक हुए लगभग 125 सीमा प्रहरियों तथा 100 से अधिक सीमावर्ती ग्रामीण लोगों का स्थानीय लोगों ने पूरे जोश, उत्साह तथा देशभक्ति भावना से ओतप्रोत होकर भव्य स्वागत किया। तिरंगा झंडा से सुसज्जित इस मोटरसाइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाए जा रहे 'हर घर तिरंगा'  अभियान के प्रति सीमावर्ती ग्रामीण लोगों को जागरूक करना था। कार्यक्रम के आखिर में कमांडेंट अरुण कुमार पासवान, 73 बटालियन सीमा सुरक्षा बल ने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित किया तथा इस मोटरसाइकिल रैली को सफल बनाने में ग्रामीण लोगों द्वारा भरपूर उत्साह, जोश तथा देशभक्ति भावना के साथ बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए उन्हें हार्दिक धन्यवाद दिया।