स्वच्छता ही सेवा के तहत बखरी नगर परिषद वार्ड 14 में सफाई अभियान चलाया गया
स्वच्छता ही सेवा के तहत बखरी नगर परिषद वार्ड 14 में सफाई अभियान चलाया गया

गरीब दर्शन/ बखरी बेगुसराय - नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में केंद्र संख्या 43, से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को लेकर पूरे वार्ड नंबर 14 में सफाई अभियान चलाया गया। बखरी नगर परिषद के वार्ड पार्षद अनिता सहनी की अगुवाई में स्वच्छता सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान अनिता सहनी , रविन्द्र सहनी, उप मुख्य पार्षद ज्ञानती देवी, रामचंद्र सहनी , सुनील पोधार उप मुख्य प्रतिनिधि सुरेश सहनी, केंद्र संख्या 43 के सेविका शांति, कुमारी रामरत्न पंडित , राजा कुमार, सुधीर महतो, सूरज महतो, बेबी देवी, गोपाल सहनी, मीरा देवी सीआरपी , मीरा देवी, सविता देवी ,संजना देवी, रिंकू देवी, शिवम जलान, मंटून सहनी, भारत सहनी, कृष्ण महतो अन्य लोगों झाडू लेकर सफाई अभियान कर रही थीं। सफाई कार्यक्रम के दौरान अपने वार्ड परिषद को निर्मल व स्वच्छ बनाए रखने के लिए अपने वार्ड नंबर 14 लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद अनिता सहनी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा के तहत चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में बखरी नगर को स्वच्छ नगर घोषित करने में मदद करें आगे उन्होंने बताया सुखा एवं गीला कचरा को अलग , अलग कर कचरा निस्तारण स्थल तक पहुंचाने की अपील की । उन्होंने कहा की अपने आसपास गंदगी को बिल्कुल जमा नही होने दे गंदगी के कारण ही कई तरह की बीमारी फैलती है।