देखें 12:10:2022 का राशिफल

देखें 12:10:2022 का राशिफल

देखें 12:10:2022 का राशिफल

देखें 12:10:2022 का राशिफल

मेष 
आज सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। आज किसी से ज़्यादा करने का वादा न करें और केवल दूसरे को ख़ुश करने के लिए ख़ुद को तनाव में न लाएं !

वृष
आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन ध्यान रखे इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। आज आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी ! 

मिथुन
आपके पासा पैसा आज पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। इसके अलावा आज आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे- आपको जो भी काम मिलेगा या आप जो भी करना चाहेंगे उसे आप आज कम वक़्त में ही कर देंगे !

कर्क 
आपकी सकारात्मक सोच आपकी सकारात्मक सोच पुरस्कृत होगी और अपने कार्यक्षेत्र में आप विस्तार कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना की वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आज के दिन धन हानि होने की संभावना है !

सिंह 
आज मुमकिन है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें !

कन्या
जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे , इस समय आपके व्यापार की अभिवृद्धि होगी !

तुला
पारिवारिक सदस्यों की मदद आपकी ज़रूरतों का ख़याल रखेगी। आपका हंसमुख स्वभाव दूसरों को ख़ुश रखेगा। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है 

वृश्चिक
अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें. किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा. अगर आपके मन में तनाव है तो किसी नज़दीकी रिश्तेदार या दोस्त से बात करें !

धनु 
आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा. मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें. आपके प्रियजन ख़ुश हैं और आपको शाम के लिए उनके साथ कोई योजना बनानी चाहिए. प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है !

मकर 
इस राशि वाले अपनी बात के पक्के होने के साथ ही थोड़े जिद्दी और कठोर स्वभाव वाले भी होते हैं। वहीं ग्रहों की दशा और दिशा का प्रभाव अन्य राशियों की तरह इन पर भी पड़ता है। इस समय आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है यात्रा करते समय सतर्क रहें !

कुंभ
इस राशि के जातक चिंतनशील व थोड़े आत्मकेन्द्रित स्वभाव के होने के साथ ही आत्मविश्वास भी होते हैं। ये अथक परिश्रमी होने के चलते एक बार लक्ष्य निर्धारित करने के बाद उसे कठोर परिश्रम करके भी हासिल करते हैं !

मीन 
दुविधा के चलते आप असमंजस में फंस सकते हैं. आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके. अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए !

आध्यात्मिक गुरु  कमलापति त्रिपाठी ""प्रमोद"