आदर्श आचार संहिता का हो रहा उलंघन
आदर्श आचार संहिता का हो रहा उलंघन
अरेराज 27 नवंबर- अरेराज प्रखण्ड अंतर्गत बभनौली पंचायत मे मुखिया प्रत्याशी द्वारा आदर्श आचार संहिता उलंघन करने का मामला सामने आया है । 29 नवंबर को चुनाव होना है और 27 नवंबर को ऑख जाँच कैंप के आयोजन के लिए प्रचार कराया जा रहा था । वहीं ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच हिरासत में लि ।