जनपद के सिधरिया ड्रेन के किनारे गेहूं का ढेर लगा है व वहीं सरकारी बोरे भी जले पडे़ है
जनपद के सिधरिया ड्रेन के किनारे गेहूं का ढेर लगा है व वहीं सरकारी बोरे भी जले पडे़ है

जनपद के सिधरिया ड्रेन के किनारे गेहूं का ढेर लगा है व वहीं सरकारी बोरे भी जले पडे़ है
ने०-नौ०/कुशीनगर-जनपद कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम सभा परसौनी के निकट पश्चिम तरफ सिधारिया ड्रेन के किनारे लगभग 50-60 क्विंटल गेंहू विखरा पडा हैं सुबह जब गांव के ही बबलू चौरसिया अपने खेत के तरफ नित्यक्रिया कर्म करने गए तो देखा कि उनके खेत के सटे ड्रेन में गेहूँ का अम्बार लगा है जो सावीत कर रहा हैं कि इसे जानबूझकर फेका गया है हमारे प्रतिनिधि को इसकी सूचना दी गई जिसका वीडियो भी है जो इस अन्न को फेकवाने का कार्य किया है उसका मुख्य मकसद क्या है यह तो किसी को मालूम नहीं है किसने इतना बड़ा दुस्साहस किया है परसौनी या मन्साछापर एफ सी आई गोदाम से कुछ ही दूरी पर यह गेंहू का स्टॉक मिला हैं अब यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि इतना गेंहूँ कहा से आया और किस कोटेदार या किसान का है जिसके पास सरकारी मुहर लगे बोरे भी मिले है जिसका वीडियो साक्ष्य प्रमाण हैं कि उन बोरीयों को भी जलाया गया है और कुछ बोरियां बिखरी पड़ी है यह जांच का विषय हैं इसपर जांच कर दोषियों पर कडी से कडी कानूनी कार्यवाही करना चाहिए।