सेव द चिल्ड्रेन संस्था द्वारा कार्यशाला का हुआ आयोजन
सेव द चिल्ड्रेन संस्था द्वारा कार्यशाला का हुआ आयोजन

सेव द चिल्ड्रेन संस्था द्वारा कार्यशाला का हुआ आयोजन ।
ब्यूरो रिपोर्ट विवेक कुमार पांडेय गरीब दर्शन गया।
गया। जिला में बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए समेकित बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा बच्चों के पोषण व समुचित शारीरिक विकास के साथ उनके आसान तरीकों से सीखने की क्षमता को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण है। इसमें बाल प्रखंड बाल विकास परियोजना अधिकारियों का नियति प्रशिक्षण भी शामिल है।बुधवार को बोधगया के निजी होटल में सभी प्रखंडों के सीडीपीओ को सेव द चिल्ड्रेन संस्था द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।वहीं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि सेव द चिल्ड्रेन संस्था की मदद से सभी प्रखंडों के सीडीपीओ का क्षमतावर्धन किया गया है। बैक टू बेसिक्स प्रोजेक्ट के तहत रेडी टू लर्न फाउंडेशनल लिट्रेसी एवं न्यूम्रेसी विषयक कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया गया है। इस कार्यशाला की मदद से सीडीपीओ अपने प्रखंडों में आंगनबाड़ी पर आने वाले बच्चों में साक्षरता बढ़ाने और गणित जैसे विषयों को आसान बनाने के लिए काम करेंगी।इस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भारती प्रियमबदा तथा जिला समन्व्यक सबा सुलताना सहित सेव द चिल्ड्रेन की असिसटेंट मैनेजर गजाला शाहीन और प्रखंडों के सीडीपीओ मौजूद रहे।