विधानसभा चुनाव में चालीस मुस्लिमों को उम्मीदवार बनाएगा जन सुराज
पटना के बापू सभागार में मुस्लिमों की हुई बड़ी रैली
गरीब दर्शन / पटना।
जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुस्लिम युवकों से जन सुराज में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील करते हुए कहा है कि नये बिहार के निर्माण में सभी वर्गों की भूमिका जरुरी है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में चालीस मुस्लिम उम्मीदवार खड़े करने की घोषणा की और कहा कि जन सुराज अपने इस वायदे पर पूरी तरह कायम है कि जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी संगठन, सरकार और टिकट में दिए जाएंगे। उन्होंने आज़ पटना के बापू सभागार में बिहार की राजनीति में मुसलमानों की भूमिका की बाबत आहूत मुसलमानों के बड़े सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उक्त जानकारी आज़ यहां जारी एक बयान में जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा है कि मुस्लिम समाज राजनीति में हाशिए पर धकेल दिए गए हैं। आपने अभी तक जिन दलों और नेताओं का साथ दिया उन सभी ने आपके हक़ और हुकूक के साथ धोखाधड़ी की। आप हमें अपने गांव से युवाओं को भेजिए,जन सुराज उसे राजनीतिक प्रशिक्षण देगा और उसे सभी स्तरों का चुनाव अपने खर्चे से लडाएगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि पाक हदीस और पाक कुरान ए शरीफ़ में खुदा के पैगम्बर मुहम्मद साहब ने कहा है कि जब आप सियासत में कमजोर हो जाएंगे और अपने सही रहनुमा को नहीं समझ पाएंगे तब आप पर जालिम हुक्मरान मुसल्लत कर दी जाएगी। उन्होंने मुसलमान भाइयों को कहा कि आप बत्तीस वर्षों से राजद की झण्डाबरदारी कर रहे हैं किन्तु उसने आपको भाजपा का डर दिखाकर राजनीतिक गुलाम बना लिया और आपके अधिकारों पर कब्जा कर अपने परिवार को आगे बढ़ाया। आपको कहीं उचित हिस्सेदारी नहीं दी। अब वक्त आ गया है कि आप अपने पैरों पर खड़ा होइए और जन सुराज के निर्माण का हिस्सा बन कर ख़ुद मुख्तारी करिए। प्रशांत किशोर ने आंकड़ों से बताया कि बिहार में आपकी आबादी 18 फिसदी है और आपका चालीस विधायक होने चाहिए। किन्तु सभी दलों को मिलाकर मात्र 19 विधायक हैं। बिहार के पंचायतों में सोलह सौ मुखिया सरपंच होना चाहिए जबकि मात्र ग्यारह सौ है। इसी प्रकार 16 हजार वार्ड सदस्य के बदले मात्र 11हजार वार्ड सदस्य निर्वाचित हैं। इसका सीधा मतलब है कि आप राजनीति में कितना कमजोर हो गये है। प्रशांत किशोर ने कहा कि आप भाजपा को हराना चाहते हैं लेकिन जिस भाजपा को 1990 में बिहार में एक भी सांसद नहीं था और देश में मात्र दो सांसद थे आज़ देश पर हुकूमत कर रहे हैं। बिहार में यादव मुस्लिम समीकरण भी टूट चुका है। जहां मुसलमान चुनाव लड़ते हैं वहां आधा से अधिक यादव भाजपा के साथ चले जाते हैं और जहां यादव चुनाव लड़ते हैं वहां मुसलमान ईमानदारी से राजद को वोट देते हैं। आपके साथ खेली जा रही राजनीति को समझने का वक्त आ गया है। गौरतलब है कि आज़ के इस जलसे में सूबे बिहार के कोने कोने से बड़ी तायदाद में मुस्लिमों का जमावड़ा हुआ था और सभी ने प्रशांत किशोर की रहनुमाई के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया। सम्मेलन का संचालन सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अबु अफान ने किया जबकि हाईकोर्ट के अवकाश प्राप्त मुख्य न्यायाधीश श्री अंसारी, एम एल सी अफाक अहमद, पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन, समेत अनेक नेताओं ने संबोधित किया। मौके पर प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर, कार्यक्रम के कर्ताधर्ता सोजब अब्बास, अबैस अम्बर, प्रवक्ता मसीहुद्दीन, तारिक अनवर चंपारणी समेत अनेक नेता मौजूद थे।