ई किसान भवन पताही में रबी महोत्सव को लेकर कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रचार-प्रसार के अभाव में तकरीबन 40 पंचायत प्रतिनिधियों में- से आधा दर्जन प्रतिनिधि शामिल

15 पंचायतों के प्रखंड में करीब तीन दर्जन किसान शामिल

कम उपस्थिति से टांय- टांय फिस्स साबित हुआ महोत्सव

गरीब दर्शन / मोतिहारी – जिले के पताही प्रखंड के ई किसान भवन के सभागार में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा द्वारा रबी महा अभियान 2024 को लेकर गुरुवार को रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो किसानों एवं पंचायत प्रतिनिधियों की कम उपस्थिति से टांय- टांय फिस्स साबित हुआ है. कार्यक्रम की सूचना नहीं देने को लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है। विभागीय अनदेखी व लापरवाही को लेकर किसानों ने आरोप लगाया है कि विभाग द्वारा कार्यक्रम का महज कागजी खानापूर्ति किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन पताही बीडीओ सम्राटजीत द्वारा किया गया है। स्थिति की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उक्त कार्यक्रम में प्रखंड के कुल 40 पंचायत प्रतिनिधियों में -से पांच की उपस्थिति रही वहीं कार्यक्रम में करीब तीन दर्जन किसान थे जो गहन जांच का विषय है। कृषि विशेषज्ञों ने कर्मशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार एवं विभाग कृषि को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। कृषि और रोड मैप तैयार किया गया है ताकि प्रगतिशील किसान को कृषि के क्षेत्र में लाभ मिल सके। साथ ही किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती करें जिससे फसल का उत्पादन काफी तेजी से बढ़ सके। बीएओ प्रभास कुमार ने कहा कि किसान खाद का उपयोग कम करें तथा जैविक खेती को बढ़ावा दें। एटीएम आनंद कुमार ने कहा कि जिला में किसान मेला का आयोजन किया जाता है ताकि यहां किसानों को हो सब्सिडी के साथ विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र आसानी से मिल सके। कृषि समन्वयक दीपक कुमार ने कहा कि फसल का उत्पादन कैसे बेहतर हो उसी को लेकर यह रबी महाअभियान का आयोजन किया गया है। वहीं प्रखण्ड प्रमुख धर्मेन्द्र पासवान ने कहा कि महा अभियान के आयोजन को लेकर बीएओ द्वारा मुझे जानकारी नहीं दी गई। यहां कृषि विभाग मनमानी पर उतारू है। किसानों को लाभ से वंचित रखा जाता है। कार्यक्रम में उप प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश कुमार, मुखिया अभिषेक कुमार पंचायत समिति सदस्य पदमाक्ष रंजन, किसान उदय शंकर शर्मा, गुडू शर्मा, प्रखंड जदयू के अध्यक्ष अमीरुल हक, किसान सलाहकार अतुल्य निधि, सुरेश कुमार, पंकज कुमार, एसी श्रीकांत झा, सुशील कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *