परिजनों ने रेलवे टीम को कहा थैंक्स
गरीब दर्शन / समस्तीपुर।
समस्तीपुर मंडल यात्रियों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है। किसी यात्री को सहायता की जरूरत पड़ने पर हम उसकी हर संभव सहायता करने की भरपूर कोशिश करते हैं। विदित हो कि आज वाणिज्य नियंत्रण कक्ष को 3 : 40 बजे सूचना प्राप्त हुई की ट्रेन नंबर 12554 वैशाली एक्सप्रेस के जनरल कोच जो गार्ड कोच से सटा हुआ होता है, उसमें एक महिला को बहुत तेज लेबर पेन हो रहा है। नियंत्रण कक्ष द्वारा तत्काल इसकी सूचना मंडलीय चिकित्सालय, समस्तीपुर को दी गयी। सूचना मिलने ही मेडिकल टीम तुरंत स्टेशन पर पहुंच गई जिसमें इमरजेंसी डॉक्टर रेखा साहू, नर्सिंग स्टाफ रेखा कुमारी, विकास कुमार, ड्रेसर चंदन कुमार एवं एच ए पामा कुमारी सम्मिलित थे। ट्रेन के अंदर ही मेडिकल टीम द्वारा उक्त महिला की सुरक्षित रूप से डिलीवरी कार्रवाई गई एवं उचित दवाइयां एवं उपचार देकर मरीज की जांच की गई। तत्पश्चात बच्चा एवं माँ के पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर ही उन्हें आगे सहरसा के सफर के लिए रवाना किया गया। रेलवे मेडिकल टीम द्वारा की गयी सहायता के लिए मरीज के परिजनों ने रेलवे परिवार को धन्यवाद दिया।