–सरकारी जमीन का खाता किसी भी व्यक्ति के नाम पर नहीं खुलेगा।
गरीब दर्शन/हाजीपुर/वैशाली।
जमीन सर्वेक्षण के उपरांत नया नक्शा और खतियान बनेगा। सरकारी जमीन का खाता किसी भी व्यक्ति के नाम पर नहीं खुलेगा। उक्त बातें एक साक्षात्कार के क्रम में बंदोबस्त पदाधिकारी विपिन कुमार यादव ने कही। उन्होंने बताया कि पूर्व के खतियानी रैयत के साथ-साथ जमीन का खाता खेसरा संख्या बदल जाएगा। नए खतियान में आम लोगों के साथ-साथ भगवान का भी नाम जुड़ जाएगा। क्योंकि जिले में सैकड़ो की संख्या में मंदिर मठ मस्जिद गुरुद्वारा ठाकुरबारी और शिवालय है जिसके पास हजारों एकड़ जमीन है जिसके मालिक पूजा पाठ कर रहे या देखरेख कर रहे हैं पुजारी या महंथ बन बैठे हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह तय किया है कि अब इस जमीन के मालिक भगवान होंगे। वहीं श्री यादव ने बताया कि विभागीय निर्देश का सत प्रतिशत पालन कराया जाएगा। मंदिर मठ कबीर मठ आदि देवी देवताओं के जमीन के अभिलेख देवी देवता आदि के नाम दर्ज होंगे।