समाजवादी विचारधारा की समर्थक थीं श्रीमती उर्मिला पांडेय
गरीब दर्शन / मोतिहारी – गरीब दर्शन के प्रधान संपादक सुभाष कुमार पांडेय की मां, श्रीमती उर्मिला पांडेय का बुधवार सुबह 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह समाजवादी विचारधारा के प्रखर समर्थक और स्वर्गीय योगेंद्र पांडेय की पत्नी थीं। उनके निधन से परिवार और समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। धार्मिक प्रवृत्ति और समाज सेवा में रुचि रखने वाली श्रीमती उर्मिला पांडेय का जीवन सादगी और सेवा का प्रतीक रहा। अपने पीछे उन्होंने दो पुत्र और चार पौत्रों का भरापूरा परिवार छोड़ा है। उनका पारिवारिक और सामाजिक योगदान समाज के लिए प्रेरणादायक था। पांडेय परिवार का समाजवाद और साहित्य से गहरा जुड़ाव रहा है। स्वर्गीय योगेंद्र पांडेय ने समाजवादी विचारधारा के प्रचार-प्रसार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, और श्रीमती उर्मिला पांडेय ने उन्हें हर कदम पर सहयोग दिया। उनकी पारिवारिक भूमिका के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों में भी उनकी उपस्थिति सराहनीय रही। श्रीमती पांडेय का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में संपन्न होगा। इस दुखद समाचार के बाद क्षेत्र के सामाजिक और राजनीतिक व्यक्तित्वों ने परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उनके निधन को समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया जा रहा है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवार को यह कठिन समय सहन करने की शक्ति प्रदान करे।