मारपीट की घटना में धारदार हथियार का प्रयोग लहूलहान व गम्भीरावस्था अवस्था में सदर अस्पताल मोतिहारी में चल रहा इलाज
—जिले के पताही थाना के पचगछिया गाँव की घटना, सात लोगों पर दर्ज हुआ प्राथमिकी
गरीब दर्शन / मोतिहारी – जिले के पताही थाना क्षेत्र के पचगछिया निवासी 67 वर्षीय एक बुजुर्ग समाजसेवी मोहन दास को छठ पूजा की सामग्री खरीदकर घर लौटने के दरम्यान गाँव के पानी टंकी के निकट गाँव के हीं सात लोगों ने एक राय, मेल व साजिश के तहत खंती, दाब व लाठी का सर व चेहरा पर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। मारपीट की घटना की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे परिजनों ने लहू लहान अवस्था में ईलाज हेतु सीएचसी ले गए जहां से उन्हें डॉक्टर ने बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है। घटना बुधवार के दोपहर 2:30 बजे की है। चौकीदार के ससुर होने के बावजूद भी घटना के दूसरे दिन पताही पुलिस द्वारा घटनास्थल का मुआवना किया गया और प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी दर्ज करने हेतु थाना में दिए गए आवेदन में पीड़ित मोहन दास ने लिखा है कि वे छठ व्रत की सामग्री खरीदकर पताही बाजार से लौट रहे थे तो लौटने के क्रम में पचगछिया पानी टंकी के निकट गाँव के हीं सुकदेव दास उनके तीन पुत्र कन्हैया दास संतोष दास, मिश्रीलाल दास, भतीजा श्याम नारायण दास, पुत्री आरती कुमारी एवं पत्नी रंजू देवी एक राय, मेल करके साजिश के तहत मेरी जान मारने के नियत से धारदार खंती, दाब एवं लाठी से मेरे सर पर प्रहार किया। जिससे मेरा सर फट गया तथा चेहरा पर जख्म है। मैं गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया जोर से घिघियाने के बाद बाजार से लौट रहे लोगों के बचाव करने एवं परिजनों को सूचना देने के बाद मेरे परिजन आए और मुझे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। वहीं थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने कहा है कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है ।