मंच से उतरकर दूसरे रास्ते से निकले मंत्री, भारी शोर गुल, हंगामा एवं बवाल के बीच संपन्न हुआ जदयू का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन
गरीब दर्शन / मोतिहारी – मोतिहारी के बापू सभागार में रविवार को आयोजित जद यू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर बवाल हुआ। जद यू के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। स्थिति की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की बिहार सरकार के मंत्री के सामने ही जमकर लात घुसे चलने लगे। इसे देखकर मंत्री द्वय दूसरे दरवाजे से मंत्र छोड़कर निकल गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार्यकर्ताओं के बीच झगड़ा होते रहा है और दोनों मंत्री और विधायक कुछ देर तक मंच से चुपचाप सारा तमाशा देखते रहे। सूत्रों के अनुसार मोतिहारी के जदयू जिलाध्यक्ष के समर्थक और दूसरे नेता के समर्थक कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर जिलाध्यक्ष के बेटे और दूसरे समर्थकों में विवाद हो गया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। मौके पर मौजूद जदयू के कुछेक नेता व कार्यकर्ताओं ने समझाने की कोशिश की लेकिन कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थे। यहां बताते चलें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जद यू बिहार के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में जुटी हुई है। जिसके तहत मोतिहारी में कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें मंत्री सुमित कुमार और अशोक चौधरी के साथ पार्टी के कई विधायक एवं दिग्गज नेता पहुंचे थे। मंच पर विराजमान सभी नेता अपने कार्यकर्ताओं को एक झूठ होने का पाठ पढ़ा रहे थे तभी गुटबाजी के कारण मारपीट हो गई दोनों पक्षों के कार्यकर्त्ता को चोट भी लगी है। इतना सब कुछ होने के बावजूद भी जद यू की जिलाध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी ने इस कार्यक्रम को सफल होने का दावा किया है जो हास्यास्पद है।