तेल काटने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

 

घटना में प्रयुक्त दो कारें बरामद

गरीब दर्शन / चकिया।

पूर्वी चम्पारण के मेहसी थानान्तर्गत बथना मेन रोड किनारे स्थित बाबा लाईन होटल के स्टाफ दीपक कुमार की हत्या में शामिल तेल काटने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने महज 2 दिनों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड का उद्‌भेदन करने के लिए पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चकिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। दिनांक 2 सितंबर 2024 को दीपक कुमार की चार चक्का वाहन पर सवार होकर तेल काटने वाले गिरोह के सदस्यों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मेहसी थाना में कांड सं. 137/24 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस की विशेष टीम द्वारा वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के जरिए घटना में संलिप्त अपराधी उपेन्द्र राय को गिरफ्तार किया गया है, जो मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र का निवासी है।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो अलग-अलग रंग की कारें, एक बुलेट, घटनास्थल से एक फायर खोखा, एक खुला हुआ नंबर प्लेट, मोबाइल, ड्राईवरी लाइसेंस, उजला हाफ टी-शर्ट, ब्लू चेकदार हाफ पैट, और लोहा के विभिन्न औजार भी बरामद किए हैं। गिरफ्तारी और छापेमारी दल में सत्येन्द्र कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चकिया, पु.नि. रणधीर कुमार भट्ट, थानाध्यक्ष, मेहसी थाना, पु.अ.नि. सुबोध कुमार, मेहसी थाना, पु.अ.नि. राहुल कुमार, मेहसी थाना, पु.अ.नि. सौरभ कुमार, मेहसी थाना, परि.पु.आ.नि. कन्हैया कुमार, मेहसी थाना, सशस्त्र बल, मेहसी थाना, दफादार पवन कुमार, चौकीदार बच्चा राय, जिला आसूचना इकाई, मोतिहारी की टीम शामिल रहें। पुलिस टीम द्वारा अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। मेहसी थाना द्वारा इस मामले में अग्रतर कार्रवाई जारी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *