डाक विभाग ने 1 लाख किसानों के खाते में डाले 22 करोड़ रुपये
गरीब दर्शन / मोतिहारी – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम- किसान) योजना के तहत मोतिहारी जिले के डाक विभाग ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। जिले में लगभग 1 लाख किसानों के बैंक खातों में कुल 22 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है। इस सफलता के साथ ही बिहार में मोतिहारी पहले स्थान पर आ गया है। डाक अधीक्षक अशुतोष आदित्य ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में सबसे ज्यादा राशि क्रेडिट करने का रिकॉर्ड मोतिहारी डाक विभाग के नाम दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि यह किसानों के लिए बड़ी राहत की बात है, जिससे उन्हें खेती-किसानी में आर्थिक सहयोग मिलेगा। पीएम- किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में दी जाती है। इस बार डाक विभाग की तत्परता और समर्पण के कारण बड़ी संख्या में किसानों को इस योजना का लाभ समय पर मिल पाया है।मोतिहारी डाक विभाग की इस उपलब्धि ने पूरे बिहार में इसे सबसे अग्रणी जिला बना दिया है। यह सफलता डाक विभाग की मेहनत और बेहतर प्रबंधन का नतीजा है। डाक अधीक्षक अशुतोष आदित्य ने कहा कि, “हमारी पूरी टीम किसानों की सेवा के लिए तत्पर है। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र किसान इस योजना से वंचित न रहे।” इस बड़ी राशि के ट्रांसफर से जिले के किसानों में खुशी की लहर है। किसानों का कहना है कि यह सहायता राशि उनकी फसल तैयार करने और खेती की जरूरतों को पूरा करने में काफी मददगार साबित होगी।इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए डाक विभाग की पूरी टीम सराहना की पात्र है। विभाग की सक्रियता और बेहतर समन्वय से जिले के हजारों किसानों को सीधा लाभ पहुंचा है। पीएम- किसान योजना किसानों को आर्थिक मजबूती देने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मोतिहारी डाक विभाग की यह उपलब्धि पूरे बिहार के लिए गर्व का विषय है।