डॉक्टर अमित कुमार पाण्डेय
गरीब दर्शन / सीवान ।
फिजियोथेरेपी यूं तो आधुनिक चिकित्सा पद्धति मानी जाती है लेकिन भारत में सदियों से चले आ रहे मालिश व कसरत के नुस्खे का ही यह मिला-जुला रूप है । इससे मानसिक तनाव, घुटना, पीठ या कमर में दर्द जैसे कई रोगों से बचने या निपटने के लिए बिना दवा खाए या चीरा लगवाए फिजियोथेरेपी एक असरदार तरीका है । उपरोक्त जानकारी जिला युवा पुरस्कार से सम्मानित फिजियोथेरेपिस्ट एवं भौतिक चिकित्सक डॉक्टर अमित कुमार पांडेय ने गरीब दर्शन के प्रतिनिधि एनाएतुल्लाह नन्हे के साथ एक खाश मुलाकात में कही । उन्होने बताया कि मौजूदा समय में अधिकांश लोग दवाइयों के झंझट से बचने के लिए फिजियोथेरेपी की ओर बड़ी तेजी के साथ रुख कर रहे हैं, क्योंकि यह न केवल कम खर्चीला है बल्कि इसके दुष्प्रभाव की आशंका भी न के बराबर होती है । डॉक्टर अमित कुमार पांडेय बताते हैं कि फिजियोथेरेपी के माध्यम से जोड़ों और घुटनों का दर्द, हड्डियों का जाम होना, नस का दबना, साइटिका, गर्दन का दर्द, लकवा सहित मांसपेशियों और नस संबंधित समस्याओं का समाधान बिना दवा के सफलतापूर्वक होता है । उनका कहना है कि किसी भी दर्द के लिए कोई भी पेन किलर सिर्फ कुछ समय के लिए काम कर सकता है किन्तु जड़ से दर्द को खत्म करने के लिए फिजियोथेरेपी ट्रीटमेंट ही एक मात्र उपाय है । वे बताते हैं कि शारीरिक स्वास्थ्य बनाए रखने में फिजियोथेरेपी की बहुत ही अहम भूमिका है । गौरतलब है कि डॉक्टर अमित कुमार पांडेय सीवान शहर के कई बड़े हॉस्पिटल में अपनी सेवा दे चुके हैं और अब निजी स्तर पर वे लगातार सेवा दे रहे हैं उनसे सम्पर्क हेतु उनके इस नम्बर 8317769424 पर कॉल कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है । विदित हो कि उन्हें युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला युवा पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है ।