गरीब दर्शन/राजापाकर –
राजकीय मध्य विद्यालय राजापाकर के प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार चौधरी को शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को पटना में राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर प्रखंड के शिक्षकों, शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों ,समाजसेवियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है तथा कहा कि यह विद्यालय प्रखंड क्षेत्र में अन्य सरकारी विद्यालयों की तुलना में पढ़ाई, अनुशासन सहित अन्य मामलों में अव्वल है। निजी विद्यालयों की तुलना में सर्वश्रेष्ठ पठन-पाठन सुसज्जित वर्ग ,अनुशासित बच्चे है। यह प्रधानाध्यापक के पढ़ाई के प्रति ऊंची सोच पढ़ाई के प्रति बच्चों में जागृति पैदा करने एवं उन्हें अनुशासित बनाया गया है । ज्ञात हो की गुरुवार को पटना में जिले के दो शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया था । जिसमें एक राजापाकर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय राजापाकर के प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार चौधरी को भगवान बुद्ध की प्रतिमा प्रशस्ति पत्र एवं 15 हजार की राशि का चेक देकर पुरस्कृत किया गया था । हर्ष व्यक्त करने वालों में शिक्षाविद रामसरीखक प्रसाद सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार ,केशव नारायण राय, हरिनंदन कुमार, मंटू कुमार, कोमल वर्मा, राजन कुमार, पुष्पा कुमारी, संजय कुमार, बिंदु कुमारी, नीलम कुमारी, राजेश कुमार ,संजय कुमार ,पवन कुमार पवन कुमार सहित अनेक शिक्षक शिक्षिका शामिल है ।