स्टेशन परिसर में सेवा का अनूठा उदाहरण
गरीब दर्शन / मोतिहारी –
रोटी बैंक समिति ने अपनी सेवा भावना और निःस्वार्थ समर्पण के तहत बापूधाम रेलवे स्टेशन पर करीब 800 से अधिक प्रवासी यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराया। रविवार को स्टेशन परिसर में आयोजित इस सेवा कार्यक्रम में यात्रियों को शुद्ध चावल और सब्जी से बनी खिचड़ी खिलाई गई और स्वच्छ पेयजल की भी व्यवस्था की गई। समिति के अध्यक्ष सोनू कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था पिछले पांच वर्षों से हर रविवार को भूखे प्रवासी यात्रियों के लिए भोजन का प्रबंध कर रही है।संस्था की संरक्षिका संगीता चित्रांश ने कहा कि भूखे को भोजन कराना सबसे बड़ी सेवा है और रोटी बैंक समिति इस सेवा को पूरी निष्ठा के साथ निभा रही है। इस सेवा कार्य के दौरान स्टेशन अधीक्षक दिलीप सिंह ने सहयोग प्रदान किया और जानकारी दी कि स्टेशन परिसर में रेलवे यात्रियों के लिए 15 दिनों का कैंप भी लगाया गया है, जिसमें रोटी बैंक समिति की सहभागिता से यह पुण्य कार्य संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में रोटी बैंक समिति के अन्य सदस्य, जैसे राजन श्रीवास्तव, निखिल राज, विमल सिंहा, कुमार गौरव मोनू, चित्रांश राज, शिवम शराफ, सत्यम श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, डॉ. कुणाल राज, प्रभात राज और अन्य सहयोगियों ने भी भाग लिया। संरक्षिका संगीता चित्रांश ने स्टेशन अधीक्षक दिलीप सिंह और अन्य स्टेशन कर्मचारियों को इस कार्य में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया, जिससे यह सेवा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।