100 छात्रों को पठन - पाठन की सामग्री उपलब्ध कराएगा लायंस क्लब सेंटिनयल

100 छात्रों को पठन - पाठन की सामग्री उपलब्ध कराएगा लायंस क्लब सेंटिनयल

100 छात्रों को पठन - पाठन की सामग्री उपलब्ध कराएगा लायंस क्लब सेंटिनयल

गरीब दर्शन / पटना - लायंस क्लब सेंटिनयल पटना के कार्यकारिणी समिति की बैठक लायन प्रभास रंजन के घर पर संपन्न हुई। बैठक में अगले तीन माह में संपन्न होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई। क्लब के कोषाध्यक्ष डॉक्टर शिव कुमार रावत ने बताया कि अगले तीन माह के कार्यों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में वृक्षारोपण, सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले 100 छात्रों को पठन - पाठन की सामग्री वितरण और फिर वृद्ध आश्रम में रहने वाले वृद्ध जनों के भोजन का कार्यक्रम करना सुनिश्चित किया गया है। बैठक में सर्वसम्मति से सभी कार्यों पर सहमति प्रदान की गई। इसके अलावा दो नए लायंस मेंबर को शपथ दिलाई गई । जिसमें दीपक कुमार सिन्हा की सिफारिश लायंस सत्यजीत कुमार द्वारा की गई।