एआई के दौर में गुरु की प्रेरक के तौर पर बढ़ी भूमिका

society

 

सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ने होटल सफायर इन में गुरु गौरव सम्मान कार्यक्रम का किया आयोजन

गरीब दर्शन /सीवान –

सोसाइटी हेल्पर ग्रुप द्वारा गुरुवार को होटल सफायर इन में शिक्षकों के समाज में योगदान को नमन करने के लिए गुरु गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में नगर के कई प्रख्यात शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रोफेसर रवींद्र नाथ पाठक, विशिष्ठ अतिथि के तौर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती किरण गुप्ता, प्रख्यात उद्यमी रुपेश कुमार, शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक, लायंस क्लब की सचिव डॉक्टर शबीना जावेद आदि मौजूद रहे।

होटल सफायर इन में आयोजित गुरु गौरव सम्मान समारोह की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से हुई। फिर महान शिक्षाविद् और भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉक्टर एस राधाकृष्णन के तैल चित्र पर श्रद्धा के सुमन अर्पित किए गए।फिर आगत अतिथियों का सम्मान संस्था प्रमुख अनमोल कुमार के नेतृत्व में किया गया। स्वागत भाषण नीतीश कुमार ने दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर रवींद्र नाथ पाठक ने कहा कि यह भारत ही है जहां का राष्ट्रपति अपने को शिक्षक बताना ज्यादा बेहतर समझता है। शिक्षक भविष्य को देखता है गुरु विश्वामित्र रावण को देखकर अपने राम को तैयार करता है।

इस अवसर पर शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने कहा कि समय बदलाव का है। ऐसे में आवश्यक है कि शिक्षक भी इस बदलाव के साथ सामंजस्य बनाएं। आज के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई के दौर में इंटरनेट पर तमाम जानकारी मौजूद है लेकिन उत्साहवर्धन और प्रोत्साहन शिक्षक ही प्रदान कर सकते हैं।

इस अवसर पर सोसाइटी हेल्पर ग्रुप के अध्यक्ष अनमोल कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज को दिशा देता है मार्गदर्शन करता है। ऐसे में सीवान के विविध क्षेत्रों से जुड़े शिक्षकों को सम्मानित कर संस्था गौरव की अनुभूति कर रही है।

इस अवसर पर संगीता कुमारी, अंजनी कुमारी, किशन वर्णवाल, मनीष तिवारी, सचिन कुमार, सुबोध सिंह, लाकेश कुमार, शबीर आलम, प्रमोद कुमार, डी कुमार, साजिद अली, रमाकांत पाठक, सुनील यादव, गौरव कुमार, राजन कुमार, बाबली कुमारी आदि शिक्षकों का सम्मान किया गया। मौके पर अरविंद पाठक, अविनाश कुमार, सोसाइटी हेल्पर ग्रुप के अध्यक्ष अनमोल कुमार, उपाध्यक्ष संदीप कुमार, प्रवक्ता नीतीश कुमार, मीडिया प्रभारी शानू कुमार, आशीष रंजन, कोषाध्यक्ष सूरज कुमार आदि मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन संस्था प्रमुख अनमोल कुमार ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *