दिन पहलन से हुई थी मौत
गरीब दर्शन / दरौंदा –
सेना के शहीद जवान का पार्थिव शरीर मंगलवार को उसके पैतृक गांव रामा छपरा पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया । बता दे की सेना का जवान 35 वर्षीय नीरज कुमार सिंह रामा छपरा गांव निवासी चन्द्रेश्वर सिंह का लड़का है । जिसकी गोरखपुर मे करंट लगने से रविवार की शाम में मौत हो गई ।करंट से मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो पूरा परिवार में शोक की लहर में दौड़ गई । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नीरज अपने गोरखपुर स्थित नवनिर्मित मकान पर पानी की मोटर चालू कर रहे थे तभी हादसा हो गया । नीरज कुमार सिंह जो जम्मू-कश्मीर में सेना में पोस्टिंग थे हाल ही में छुट्टी पर अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए गोरखपुर आए थे । जहां पर अपने नवनिर्मित मकान की छत पर पानी की मोटर चालू करने की कोशिश करते समय करंट लग गई । जिसके बाद अस्पताल में ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई । इस हृदयविदारक घटना की सूचना मिलते ही नीरज के परिवार में कोहराम मच गया । उनकी मां शांति देवी, पिता चन्द्रेश्वर सिंह, भाई प्रभुनाथ सिंह, केदार सिंह, पत्नी पूजा सिंह, पुत्र प्रियांशु सिंह और पुत्री आदिति सिंह का रो-रो कर बुरा हाल है । नीरज कुमार सिंह तीन भाइयों में सबसे छोटे थे । परिवार के अन्य सदस्य और गांव के लोग भी इस असमय हुए दुखद हादसे से स्तब्ध हैं । नीरज कुमार सिंह की शादी 2009 में छपरा जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में हुई थी, उनकी पत्नी पूजा सिंह और दो बच्चे, प्रियांशु और आदिति, अब इस बड़ी विपत्ति के बीच अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं । मंगलवार को आर्मी जवान के पार्थिव शरीर को गोरखपुर में ही सलामी दिया गया । उसके बाद आर्मी जवान पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव लाया गया। पार्थिव शरीर पहुंचते ही उनके गांव पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। सभी की आंखें नम हो गई थी ।