गरीब दर्शन / मोतिहारी –
बंजरिया थाना पुलिस और जिला आसूचना इकाई ने गुरुवार को एक विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शंकर ढाबा के पास नाकाबंदी कर 1,95,000 रुपये के भारतीय जाली नोटों और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। मामला तब सामने आया जब पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि ग्राम दोस्तिया से तीन लोग बिना नंबर की लाल रंग की होंडा साइन मोटरसाइकिल पर सवार होकर खड़वा पुल की तरफ जाली भारतीय नोट लेकर आ रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के निर्देशानुसार सहायक पुलिस अधीक्षक, सदर 01 मोतिहारी के नेतृत्व में बंजरिया थाना और जिला आसूचना इकाई द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए खड़वा पुल के पास उन्हें धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से 500 रुपये के 380 नकली नोट, कुल 1,95,000 रुपये की जाली भारतीय मुद्रा और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। गिरफ्तार तस्करों में गो. नजरे समशाद (थाना-ईशाकचक, जिला-भागलपुर), मो. वारिस (थाना-सहार, जिला-भोजपुर), और मो. जाकिर हुसैन (थाना-सिगोड़ी, जिला-पटना) शामिल हैं। पूछताछ में नजरे समशाद ने खुलासा किया कि इससे पहले वह तीन बार नेपाल से दिल्ली होते हुए जम्मू-कश्मीर तक जाली नोटों की तस्करी कर चुका है। इस बड़ी कार्रवाई में छापेमारी दल का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी कर रहे थे। उनके साथ बंजरिया थाना के थानाध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान, पु.अ.नि. कामेश्वर सिंह, पु.नि. संजय कुमार यादव, जिला आसूचना इकाई के पु.अ.नि. अम्बेश कुमार, परि.पु.अ.नि. त्रिभुवन कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। इस घटना से पुलिस ने जाली नोटों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। बंजरिया थाना में तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।