शिशुओं में अंगूठा चूसने से दाँतों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है

डॉक्टर तौसीफ अहमद ज्या

मिंट डेंटल क्लिनिक में है दाँतों और मुह से जुड़ी हर रोग का है ईलाज

गरीब दर्शन / सीवान – अंगूठा चूसने से दाँतों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है । शिशुओं में यह एक प्राकृतिक प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है । जब वे चिंतित या तनावग्रस्त होते हैं तो वे खुशी प्राप्त करने के लिए अंगूठा चूसने की आदत बना लेते हैं जो कि सही नही है । इस आदत को जितना जल्दी हो सके अभिवावकों के चाहिए की छुड़ाए । अगर बचपन से यह आदत लंबे समय तक जारी रहती है तो इससे बच्चे के दाँतों के संरेखण और जबड़े के विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है । उपरोक्त जानकारी मिंट डेंटल क्लिनिक में डॉक्टर तौसीफ अहमद ज्या ने गरीब दर्शन के प्रतिनिधि एनाएतुल्लाह नन्हे को दी । शहर के डॉक्टर कॉलोनी, रामाजी चौधरी मोड़ से 50 मीटर उत्तर, खुशी हेल्थ केयर के अंदर, ग्लोबल हॉस्पिटल के नजदीक, बड़हरिया रोड, सीवान में सेवा दे रहे डेंटल सर्जन ने बताया कि लगातार अंगूठा चूसने के कारण बच्चों के जबड़े और मुंह में कई जटिलताएँ हो सकती हैं । जैसे दाँत लगभग 2 एमएम बाहर निकल आते हैं, जीभ आगे-पीछे की ओर हिलती है व बार-बार अंगूठा चूसने से बच्चों में तोतलाहट हो सकती है जिसे बाद में बोलने में समस्या हो सकती है । डॉक्टर ज्या बताते हैं कि जब मुँह की छत ऊँची और अधिक संकरी होती है तो साइनस मार्ग के साथ ही नाक की संरचना प्रभावित होती है जिसके कारण साँस लेने में परेशानी होती है । साथ ही उनके जो स्थायी दाँत निकलते हैं उनमें अधिक समस्याएँ पैदा होती है । इसलिए ऐसे मामलों में लापरवाही नही करते हुए डेंटल सर्जन से दिखाना चाहिए । वे आगे बताते हैं कि अंगुठा चूसने के आदत को रोका नही गया तो बच्चे के चेहरे की संरचना में कुछ असामान्य बदलाव भी हो सकते हैं । वे बताते हैं कि अंगूठा चूसने की आदत को गार्जियन थोड़ा सा ध्यान दें तो छुड़ाया जा सकता है । बच्चा जब भी मुंह में अंगूठा डाले तो उन्हें बताएं के ये गलत आदत है । बच्चे के सबकॉन्सीयस माइंड में यह आदत बैठ जाती है जिसे छोड़ने में समय लगता है इसलिए प्यार दुलार से समझाया जाए तो बच्चा छोड़ सकता है । डॉक्टर तौसीफ ज्या आगे कहते हैं कि बच्चों को किसी भी प्रकार की जबरदस्ती न करें बल्कि प्यार से रिमाइंड कराएं और नीम का तेल या लाल या हरा मिर्च अंगूठे पर लगा देने से भी बच्चा कड़वापन के वजह से ये आदत छोड़ देता है । अगर तब भी ये आदत न छूटे तो अपने दाँतों के डॉक्टर से मिले जरूर मिलें । डेंटिस्ट कुछ हैबिट ब्रेकिंग अप्लायन्स देते हैं जो बच्चे के इस आदत को छुड़ाने में काफी मदद करतीती है ।

Loading

0 thoughts on “शिशुओं में अंगूठा चूसने से दाँतों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है

  1. Comprehending Why Materials Matter for Projects

    Selecting the right resources for any undertaking is essential, whether you are constructing a home, planning an outdoor space, or simply doing a small creation. The components you decide on will directly affect how durable your task will be and how strong and appealing it appears to others.

    Multiple resources offer varied advantages. For example, wood can give a warm feel to areas, while stone can contribute strength and elegance.

    When selecting materials, consider how they will be used. Will they be vulnerable to the outdoors, like snow? Some resources, such as treated wood or designated types of plastic, can endure harsh conditions better than others. Other resources might be more ideal for indoor use, where they are protected from the elements.

    Another aspect to keep in mind is the cost. Sometimes, the most expensive material isn’t always the ideal choice for your task. Researching inexpensive materials that still ensure quality can help you stick to your budget while ensuring the lasting effect of your work.

    In conclusion, don’t forget about eco-friendliness. Sustainable materials like repurposed wood or bamboo are becoming popular as people look for ways to decrease their environmental impact. These elements not only support the ecosystem but can also give your creation a special look.

    In short, choosing the correct components involves thinking about your needs, the project’s needs, and your spending. Making educated decisions will help your project to stand the test of time and be visually appealing.

    [url=https://www.ladispensadicaroli.com/le-pittule/#comment-261]Tips for fitting steps safely.[/url] f09f50c

    [url=https://americanstoneandtimber.com/contact]Reliable hardwood lumber suppliers with nationwide delivery[/url]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *