गरीब दर्शन / सहरसा – कोसी क्षेत्र में क्रिकेट खेल को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह एवं लगन को बढ़ाने के लिए वॉरियर्स क्रिकेट अकादमी अपने जुनून व मेहनत से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। जिसके कारण वॉरियर्स क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी लगातार अच्छा खेल खेल कर शहर में अपने नाम की धूम मचा रहे हैं।
वॉरियर्स अकादमी के संचालक मोहम्मद आफताब ने बताया कि टीम के जीतने पर अकादमी की तरफ से सभी स्टाफ कोच और मेंबर बहुत खुश है। वही खिलाड़ियों को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामना दे रहे हैं। इस मौके पर गुलनियाज टिंकू, नसीम आलम, सुमन कुमार, मोहम्मद शहाबुद्दीन, अफरोज केसर सहित अन्य लोगों ने बताया कि वॉरियर्स क्रिकेट अकादमी के द्वारा नवोदित खिलाड़ियों को क्रिकेट मैच के बेहतर गुर सिखाये जा रहे हैं। जिसके कारण अकादमी में शामिल क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा लगातार बेहतर प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अनुज कुमार के अर्धशतक, आदित्य सिंह के 23 रन, अभिषेक कुमार के द्वारा 19 रन बनाया गया। वही बॉलर गोविंद कुमार द्वारा पांच विकेट, हिमांशु सोनी द्वारा दो विकेट एवं अंकित कुमार के द्वारा दो विकेट लिए जाने के कारण वॉरियर्स अकादमी की टीम विजयी रही। मोहम्मद आफताब ने बताया कि अनुज के द्वारा शानदार 50 रन बनाए जाने के कारण यह मैच आसानी से जीता जा सका।वही बॉलर के द्वारा भी बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों पर अकादमी को नाज है जो आने वाले दिनों में अकादमी के क्रिकेट खिलाड़ी जिला एवं राज्य का नाम रोशन कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में अवश्य कामयाबी हासिल करेगी।